हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लाॅकडाउन के दौरान पुलिस का मानवीय पक्ष काफी समाने आ रहा है। अब तक हमेशा नकारात्मक छवि के लिए जाना जाने वाला पुलिस महकमा इ न दिनों काफी सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है। कोरोना वायरस संक्रमण को फेलने से रोकने लिए लगाये गये देशव्यापी लाॅकडाउन के दौरान फिलहाल पुलिस प्रशासन काफी सामाजिक दायित्व भी निभा रही है। इस बात की बानगी सोमवार को उस समय देखने को मिली जब किसी व्यक्ति द्वारा झंडा चैक कनखल में आकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को बताया गया कि उसकी पत्नी गर्भवती है तथा एंबुलेंस नहीं है और ना ही कोई एंबुलेंस आ रही है जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा देर ना करते हुए उस व्यक्ति की पत्नी को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment