हरिद्वार। हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालाजी धाम आश्रम के परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने देशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई देते हुए कहा कि संकट मोचक बजरंग बली हनुमान जी की कृपा से कोरोना महामारी जल्द ही समाप्त होगी। म.म.स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से सरकार ने लाॅकडाउन किया है। लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए हनुमान जंयती पर इस वर्ष आश्रम में कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रामचरित्र मानस व सुन्दर कांड का पाठ कर बजरंग बली हनुमान जी से कोरोना महामारी से देश की रक्षा करने की प्रार्थना की गयी। योगी श्रद्धानाथ ने कहा कि जब-जब देश पर कोई विपत्ती आयी है। तब-तब संत महापुरूषों ने अग्रणीय भूमिका निभाकर समाज की मदद की है। महावीर हनुमान एवं मां गंगा की असीम कृपा से संपूर्ण विश्व को जल्द ही इस महामारी से निजात मिलेगी। सभी को मिलजुल कर इस महामारी का सामना करना होगा। इस अवसर पर नारायण शर्मा, नीरज, विशाल, रीतू शर्मा, आशीष गिरी, महानन्द सरस्वती, राजेंद्र जोशी, पंडित अशोक नवानी, हीरा वल्लभ पंत, राजू, श्याम, सोनू, प्रदीप कुकरेती आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment