हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि देश को कोरोना से बचाने के लिए लाॅकडाऊन होने से बहुत से लोग जो जहां थे। वहीं फंस गए हैं। जिनमे से बहुत से लोग ऐसे हैं जो रोजाना मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। ऐसे सभी लोगो की मदद के लिए शिवालिक नगर में इन्दिरा अम्मा रसोई का शुभारंभ किया गया है। महेश प्रताप सिहं राणा ने बताया कि उनके कैंप कार्यालय पर संचालित की जा रही इंदिरा अम्मा रसोई के संचालन का उद्देश्य है कि रानीपुर विधानसभा व शिवालिक नगर नगरपालिका क्षेत्र मे कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। रसोई में सफाई व्यवस्था व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में दोनो समय भोजन वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट में नागरिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा अन्य जनपयोगी कार्यो के लिए एक गाड़ी भी प्रशासन को उपलब्ध करायी गयी है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व भेल क्षेत्र के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने कहा कि कोरोना संकट में गरीबों की मदद करना ही प्रत्येक व्यक्ति का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता अपने निजी संसाधनों व जनसहयोग से शिवालिक नगर, सिडकुल, बहादराबाद व आसपास के ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन दो हजार गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। गरीबों की मदद करने के इस अभियान में मनीराम बागड़ी, सतेंद्र वर्मा, कमल रोहिल्ला, नवीन प्रताप सिंह राणा, कपिल रोहिल्ला, रंजीत कपिल, एलएस रावत आदि सहित सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment