हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर तथा बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची ईश्वर पूजा है और मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। बैरागी कैंप में चल रहे अन्न क्षेत्र के माध्यम से प्रतिदिन हजारों जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है। इस दौरान सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस का शिकार हो रही है। भारत भी इस खतरनाक वायरस से पीड़ित है। इस वायरस का प्रसार रोकने के लिए सरकार ने देश में लाॅकडाउन किया है। जो कि एक अच्छा कदम है। लाॅकडाउन होने से कोरोना का फैलाव रोकने में मदद मिली है। सरकार अपने प्रयास कर रही है। लेकिन मानव जाति को बचाने के लिए हमें स्वयं भी मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। इस दौरान पंकज अग्रवाल, निक्कु, राजा, स्वामी गोपालदास, स्वामी सिंटूदास, स्वामी अगस्तदास आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment