हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लाॅकडाउन के दौरान असहाय, मजदूरों के लिए निरंतर भोजन की व्यवस्था के साथ ही वार्ड 5 के क्षेत्र को निरंतर सैनिटाइज किया जा रहा है। लोगों को कोरोना वायरस के विषय में जागरूक भी किया जा रहा है। पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि टीम आप और हम के सहयोग से आज निरंतर 18 दिन गरीब असहाय और पीड़ित व्यक्तियों के लिए जो दो वक्त की रोटी के लिए मजबूर है उनकी लिस्ट बनाकर उनके घर घर तक जाकर भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है। संजीव वर्मा ने कहा कि भोजन के साथ साथ टीम आप और हम घर घर जाकर पूरे वार्ड में कोरोना वायरस के जागरूकता अभियान को भी पहुंचाने का काम कर रहे हैं, एवं लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं। वार्ड में हर गली में जागरूक रहकर लोगों को जागरूकता देने वालों में विमल शर्मा, इशांत उपाध्याय, अमित करणवाल, राहुल शर्मा, सचिन गोयल, सोनू, विनोद छोटा, संदीप खन्ना, निमेष वर्मा, ऋषि चैहान, आकाश गुप्ता, आशीष कुमार, ऋषि पाल, बृजेश, अवकाश रस्तोगी, आशु, अश्वनी, पंकज चैहान शामिल है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment