हरिद्वार। लाॅकडाउन के चलते बीइंग भगीरथ की युवा टीम हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को काॅल के माध्यम से भी घर घर पहुंचाने का काम कर रही है। संयोजक शिखर पालीवाल के निर्देशों पर टीम के सदस्यों द्वारा मध्य हरिद्वार, शिवालिक नगर, भूपतवाला व हरिपुर में रसोई का संचालन कर कई हजार पैकेट भोजन के तैयार किए जा रहे हैं। प्रशासन के सहयोग से भी भोजन वितरण का कार्य टीम के सदस्य जोरो शोरों से कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी टीम के सदस्यों द्वारा किया जाना प्रसंशनीय बना हुआ है। संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि चार रसोईयों के माध्यम से भोजन के पैकेट तैयार कर टीम के सदस्यों अपने वाहनों पर जरूरतमंदों को कालोनियों, झुग्गी झोंपड़ियों, सड़क किनारे जीवन यापन कर रहे लोगों के साथ साथ मोबाईल फोन की काॅल पर भी जरूरतमंद को उसी के घर भोजन सौंपने का काम किया जा रहा है। रात दिन टीम के सदस्य इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। विपिन सैनी व मोहित विश्नोई ने कहा कि बीइंग भगीरथ की ऊर्जावान टीम पंचपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में अपने वाहनों पर सवार होकर जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने काम कर रही है। हितेश चैहान व शिवम चैहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लाॅकडाउन को लेकर जनता को निर्देश दे रहे हैं। उन निर्देशों का पालन अवश्य ही देश की जनता को करना चाहिए। भोजन वितरण में संदीप खन्ना, कुणाल धवन, राहुल गुप्ता, मोहित शर्मा, धीरज भूटानी, मधु भाटिया, ओम पेंटर, डीपी कुमार, तन्मय शर्मा, अनिकेत आदि सहित बीइंग भगीरथ की पूरी टीम सहयोग कर रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment