हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने सप्तसरोवर, हरिपुर कलां आदि क्षेत्रों में झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले संत महात्माओं को भोजन वितरित किया। इस दौरान पंकज अग्रवाल, निक्कु, राजा, स्वामी गोपालदास, स्वामी सिंटूदास, स्वामी अगस्तदास आदि मौजूद रहे। जय मां मिशन के परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी महादेव महाराज के निर्देशन तथा चक्रवर्ती महामण्डलेश्वर श्री उषा माता महाराज की प्रेरणा से मिशन के स्वयंसेवियों ने खाने के 200 पैकेट चण्डी घाट व बैरागी कैंप क्षेत्र में गरीब असहाय लोगों को बांटे। लाॅकडाउन जारी रहने तक किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। अनिल रैना, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी जगदीशानंद, स्वामी दिनेश दास आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment