हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविश्ंाकर ने शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर तथा नोडल अधिकारी ललित नारायण मिश्र के साथ रोशनाबाद में स्थापित होमक्वारंटाइन माॅनिटरिंग संेटर का निरीक्षण किया। यह माॅनिटरिंग सेंटर 16 दूरसंरचार लाइनों से संचालित हो रहा है। यहां टीम विभिन्न क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, आशा कार्यकत्रियों माध्यम से घरों में क्वारंटाइन किये गये कोरोना संदिग्धों की निगरानी रखने का कार्य किया जा रहा है। होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा पंजीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है। शुक्रवार को 16 तथा शनिवार को 10 लोगों पर उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की गयी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment