हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के कारण एहतियातन पांवधोई,नील खुदाना और लकड़हराना वार्ड को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उक्त क्षेत्र में अंदर जाना और बाहर आना पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया है, जिस कारण उक्त क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है। इसी क्रम में प्रशासन द्वारा आज उक्त तीनों वार्डों में सब्जी,फल,दूध की आपूर्ति की गयी है। जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नही हैं,उनको लगभग 150 राशन पैकजे बाँटे गए हैं। जिनके पास राशन कार्ड हैं परंतु अभी तक राशन डीलर से नही लिया गया है, ऐसे व्यक्तियों को उनके घर पर ही उनक हिस्सै का राशन पहुंचाने हेत उपजिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उपजिलाधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र के लोगो की समस्या हेतु हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। नगर निगम के सहयोग से आवश्यक सेवाओं एवं सामग्री की आपूर्ति हेतु 10 फल के ठेले वाले,9 सब्जी विक्रेता,2 चारा विक्रेता व 2 भूसा विक्रेता को पास जारी किये गए हैं। इसके अतिरिक्त 2 मेडिकल स्टोर, 11 जनरल स्टोर भी होम डिलीवरी हेतु चिन्हित कर दिए गए हैं जिनसे उक्त वार्डों के व्यक्ति फोन करके दवाई या अपने जरूरत का सामान घर पर ही मंगा सकते हैं। नगर निगम हरिद्वार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोके जाने के दृष्टिगत वार्ड संख्या 43,46,49 में कंटेनमेंट किया गया है। जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लाॅकडाउन के इस चुनौती भरी घड़ी में पूर्णता सहयोग करने की प्रार्थना की जाती है। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment