हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के टिकोला गांव में अपनी रिश्तेदारी में आए एक ट्रक चालक व परिचालक को ग्रामीणों की सजगता के चलते उल्टे पांव लौटना पड़ा। दरअसल ग्रामीणों ने बाहरी नंबर का ट्रक देखकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने पूछताछ कर चालक परिचालक को गांव से वापस भेज दिया। पदार्था स्थित फैक्ट्री में मध्य प्रदेश से सामग्री लेकर आए एक चालक व परिचालक की गांव टिकोला में रिश्तेदारी है। फैक्ट्री में माल उतारने के बाद दोनों गाड़ी लेकर गांव में अपनी रिश्तेदारी में पहुंच गये। ग्रामीणों ने बाहरी जनपद के नंबर की गाड़ी देखी तो माथा ठनक गया। चालक-परिचालक से सवाल जवाब करने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को तुरंत गांव से बाहर जाने की चेतावनी दी। इसको लेकर नोक-झोक भी हुई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और चालक-परिचालक को गांव से बाहर निकाला। फेरुपुर चैकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया चालक की गांव में रिश्तेदारी है। वह रिश्तेदारी में मिलने गया था। ग्रामीणों के विरोध और एहतियात को देखते हुए दोनों को वापस भेज दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment