हरिद्वार। लाॅकडाउन का पालन करा रहे पंजाब के पटियाला में पुलिस अधिकारी पर हुए जानलेवा हमले व शरारती तत्वों द्वारा एएसआई के हाथ काटे जाने व राजस्थान में डॉक्टर पर ड्यूटी के दौरान हुए हमले की घोर निंदा करते हुए भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने प्रधानमंत्री व सभी राज्यांे के मुख्यमंत्रियों से कोविड 19 की इस जंग में पुलिस कर्मचारी, अधिकारी, स्वास्थ्य की सेवा दे रहे, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी व अपने कर्तव्यों का सच्ची लगन के साथ निर्वाह कर रहे तमाम कोरोना योद्धाओ का 50 -50 लाख का जीवन बीमा किये जाने की मांग को दोहराया। संजय चोपड़ा ने कहा कोविड -19 की इस महाजंग मे पुलिस प्रशासन एक सच्ची निष्ठा के साथ लॉकडाउन का पालन कर रहा है। पुलिस प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरण भी कर रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की ड्यूटी में खलल डालने वाले व कानून की धज्जियां उड़ाने वाले शरारती तत्वों पर प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment