हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस सख्ती के साथ साथ अन्य माध्यमों का भी इस्तेमाल कर रही है। सोमवार को अमन निवासी भीमगोड़ा को कोरोना वायरस के काल्पनिक पात्र रूप में अपर रोड, बाल्मीकि चैक, शिव मूर्ति, मायापुर,विवेक विहार, आवास विकास कॉलोनी, रानीपुर मोड़, खन्ना नगर आदि स्थानों पर घुमाकर लोगों को जागरूक किया गया। लॉक डाउन के कारण घर में कई दिन से बोर हो रहे लोगों का जहां एक ओर इस पात्र के कारण मनोरंजन हो रहा है वही दूसरी ओर कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता भी आ रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment