हरिद्वार । राज्य सरकार ने कोरोना संकट से व्यवस्थित रूप से निपटने के लिए विभिन्न सिविल सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के मध्य पारस्परिक समन्वय हेतु उत्तराखंड शासन के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव आरके सुधांशु, को राज्य का नोडल अधिकारी मनोनीत किया। उनके इस कार्य में सहयोग हेतु एवं समन्वय हेतु एक समन्वय टीम का गठन जनपद आधार पर किया गया। समन्वय हेतु विजय कुमार यादव ,अपर सचिव ,संजय माथुर ,नलिन थपलियाल एवं कंट्रोल रूम के इंचार्ज अमित कुमार बलूनी को सम्मिलित किया गया है। हरिद्वार जनपद में समन्वय हेतु नोडल अधिकारी के रूप में अपर मेला अधिकारी कुंभ,सरदार हरवीर सिंह को नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया है। वही मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव, एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार की प्रबंध समिति के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी को मदर सीएसओ के रूप में नामित किया गया है। कोरोना संकट के समय राहत शिविरों में सामुदायिक आधार पर तैयार भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने हेतु इस समन्वय टीम की मुख्य भूमिका रहेगी तथा उनके निर्देशानुसार ही राहत कार्यों को संपन्न कराया जा सकेगा। कोरोना संकट के समय राहत शिविरों में सामुदायिक आधार पर तैयार भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने हेतु इस समन्वय टीम की मुख्य भूमिका रहेगी तथा उनके निर्देशानुसार ही राहत कार्यों को संपन्न कराया जा सकेगा। अपर कुम्भ मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह को नोडल अधिकारी एवं श्री महंत रवींद्र पुरी को मदर सी एस ओ के रूप में नामित किए जाने पर डॉ सुनील कुमार बत्रा,प्रदीप शर्मा,अनिल शर्मा,आर के शर्मा, प्रो पी एस चैहान, विशाल गर्ग, डॉ संजय कुमार माहेश्वरी, डॉ सरस्वती पाठक,मोहन चंद पांडे,एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। इस इस संदर्भ में जब श्री महंत रविंद्रपुरी जी से वार्ता की गई तो उनका स्पष्ट कहना था कि संकट की इस घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे यह उनका प्रथम प्रयास रहेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment