हरिद्वार। कोरोना वायरस के मामले मिलने पर उपनगरी ज्वालापुर के कई मोहल्लों को प्रषासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है। यहां तक कि कटरा बाजार में लगने वाला सब्जी बाजार और फल की दुकानों को भी पूरी तरह से बंद करा दिया है। इसके चलते नील खुदाना, लकड़ हरान, ईदगाह रोड आदि क्षेत्रों में दूध की सप्लाई समुचित तरीके से नहीं हो पाई। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से ज्वालापुर क्षेत्र का सेनिटाइजेषन कराया जा रहा है। ज्वालापुर के पास करोना से संक्रमित तीन लोगों के मिलने के बाद से जिला प्रषासन में हड़कंप मचा हुआ है। प्रषासन ने बीते रोज ही कई मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया था। आला पुलिस अधिकारी मोहल्ले में कैंप किए हुए हैं। गुरुवार सुबह ज्वालापुर क्षेत्र के कई और क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। प्रत्येक गली के बाहर बल्ली लगाकर रास्ता बंद किया गया है। इस समय पूरा ज्वालापुर लष्क डाउन के चलते घरों में कैद हो गया है। पुलिस तथा पीएसी क्षेत्र में लगातार नजर बनाए हुए हैं। एसपी सिटी कमलेष उपाध्याय के नेतृत्व में इन मोहल्लों में अलाउंस के माध्यम से बताया जा रहा है कि कोई भी घरों से बाहर ना निकले। घरों से बाहर निकलने पर 144 की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब सख्ती से काम लिया जा रहा है। जमात से लौटे अभी कुछ और लोगों की तलाष कराई जा रही है। खुफिया विभाग को सतर्क कर दिया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment