हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन के आग्रह के बाद भी नमाज अता कर रहे आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बहादराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि अत्मलपुर बोंगला गांव की मस्जिद में मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कर नमाज पढ़ी जा रही थी। चार नामजद और दो अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि शनिवार रात 9 बजे अत्मलपुर बोंगला की मस्जिद में गांव के छह लोग नमाज पढ़ रहे हैे। नमाजियों ने मास्क नहीं पहने और सेनेटाइजर की भी सुविधा नहीं थी। जबकि सरकार और पुलिस लगातार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गांव में अनाउसमेंट कराकर सामाजिक दूरी बनाने के साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने पर बल दे रही है। बहादराबाद थाने के एचसीपी दिनेश जुयाल के मुताबिक लॉकडाउन के अवधि में मंदिर-मस्जिद में प्रवेश पूरी तरह बंद है। उसके बावजूद मस्जिद में बिना सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी बनाएं नमाज पढ़ी जा रही थी। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि तसलूम पुत्र मुसरत, साकिब पुत्र दिलशाद, बिलाल पुत्र अल्लाहरखा, इकबाल पुत्र कादम ओर दो अज्ञात निवासीगण बोंगला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment