हरिद्वार। मुरलीमल धर्मशाला में युवाओं की टीम द्वारा गरीब असहाय निर्धन परिवारों को भोजन वितरित करने का क्रम लॉकडाउन होने के बाद से ही जारी है। युवाओं की टीम भोजन तैयार कर क्षेत्र के लोगों को देने का काम कर रही है। बंद के चलते मजदूर श्रमिक वर्ग अपना रोजगार नहीं कर पा रहे हैं। जिन कारणों से श्रमिक वर्गों के समक्ष रोजी रोटी का संकट बना हुआ है। लाॅकडाउन को सफल बनाने की इस मुहिम में आशीष भारद्वाज, विक्की कोरी, अनुज चैहान, राजीव कोरी धर्मशाला में रात्रि भोजन तैयार कर रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को देकर उनका पेट भरने का काम कर रहे हैं। आशीष भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक संस्थाएं लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित कर भोजन देने का काम कर रही हैं। विक्की कोरी व अनुज चैहान ने कहा कि समाज सेवा मे सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। राजीव कोरी ने कहां की यह अभियान लगातार जारी रहेगा। लॉकडाउन में फंसे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं होने दिया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्पेंसिंग का पालन सभी को करना चाहिए। एक दूसरे से दूरी बनाए रखे।ं कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने चाहिए मुंह पर माॅस्क लगाना चाहिए तथा सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment