हरिद्वार। लॉकडाउन-2 के उल्लघंन के आरोप में पुलिस की कारवाई जारी है,नगर क्षेत्र में लाॅकडाउन के उल्लंघन मामले में कनखल पुलिस ने पांच और कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक दुकान को गिरफ्तार किया है। इन दुकानदारों ने लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट के बाद भी दुकानें खोली थीं। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के अनुसार टिबड़ी में गुरुवार की रात डाल चंद्र पुत्र लेखराम निवासी टिबड़ी ने किराना की दुकान खोली थी। जबकि राजागार्डन में शिवम कुमार पुत्र नरेश कुमार ने पंक्चर की दुकान, सुरेश कुमार पुत्र स्व. रामचंद्र ने बिजली की और वीरेंद्र रस्तोगी पुत्र रामकिशन रस्तोगी ने मोबाइल की दुकान खोली थी। जगजीतपुर में राजू पुत्र धन सिंह और कांती पत्नी बबलू ने बीड़ी सिगरेट की दुकानें खोली थी। पुलिस ने छापेमारी कर सभी की दुकानों को बंद कराया और सभी को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया। बाद में 41 का नोटिस देने के बाद सभी को छोड़ा गया। वही बहादराबाद पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग बीएचईएल तिराह से बलराज नागदेव पुत्र स्व0 सुंदर लाल नि0 कटारा बाजार को0ज्वालापुर,तारिक पुत्र इमदाद नि0 बूडपुर कलियर,शिव मन्दिर के पास दौलतपुर से श्याम सुन्दर गिरी पुत्र स्वरूप गिरी नि0 शिवमन्दिर के पास ग्राम दौलतपुर बहादराबाद के खिलाफ भी लाॅकडाउन के उल्लघंन के मामले में मुकदमा दर्ज किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment