हरिद्वार। लॉकडाउन के अवसर का सदुपयोग करते हुए शांतिकुंज की बहिनें संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा परिष्कार में जुटी हैं। शांतिकुंज की अनेक बहनें इलेक्ट्रानिक मीडिया विभाग द्वारा तैयार किये विभिन्न वीडियो कैप्सूल के माध्यम से पौरोहित्य एवं संभाषण कला सीख रही हैं। कई बहिनें सिलाई, कढ़ाई में भी अपना अधिकांश समय लगा रही हैं। बता दें कि गायत्री तीर्थ के कार्यकर्ता और छात्र सिलाई विभाग एवं बहनें द्वारा तैयार किए गये मास्क का ही प्रयोग कर रहे हैं। संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी का कहना है कि गायत्री परिवार से जुड़ी देश-विदेश की लाखों बहनें विभिन्न संस्कारों, पौरोहित्य से लेकर प्रवचन तथा प्रज्ञा पुराण की कथा में माहिर हो गयी हैं। गायत्री परिवार प्रमुख डा. प्रणव पण्ड्या भी समय-समय पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इन लोगों का मार्गदर्शन करते हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment