हरिद्वार। कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न हुए संकट के इस दौर में बीइंग भगीरथ फाण्डेशन के स्वयंसेवी निरंतर गरीब मजदूरों की मदद करने के लिए अभियान चला रहे हैं। बीइंग भगीरथ का यह अभियान बुधवार को तेरहवें दिन भी जारी रहा। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि इस संकट काल में प्रशासन के सहयोग से भी पीड़ितों की मदद की जा रही है। शहर के अलग अलग क्षेत्रों में टीम के स्वयंसेवी प्रतिदिन गरीब मजदूरों को खाने के पैकेट का वितरण कर रहे हैं। देशव्यापी लॉक डाउन के पहले दिन से ही बीइंग भगीरथ जनता रसोई के माध्यम से शहर भर में असहाय लोगों तक भोजन पहुंचा रही है। शहर को चार जोन में बांटकर अलग अलग टीमों को भोजन वितरण की जिम्मेदारी दी गयी है। लाॅकडाउन के पहले दिन 200 पैकेट से शुरू हुआ मदद का यह सिलसिला 1500 पैकेट तक पहुंच गया है। प्रत्येक जरूरतमंद तक खाना पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। शिवम अरोड़ा ने बताया कि गरीब जरूरतमंदों की मदद का यह कार्य जनसहयोग से लॉकडाउन समाप्त होने तक अनवरत चलता रहेगा। मुहिम में हितेश चैहान, संतोष साहू राहुल गुप्ता अंकित शर्मा, विनीत चैहान, विपिन सैनी, नीरज शर्मा, मधु भाटिया सहित टीम के सभी सदस्य निरंतर सहयोग कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment