हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में जीआरपी पुलिस लाइन में तैनात सिपाही के साथ मारपीट के मामले में सिपाही को निलम्बित कर दिया है। आरोप है कि सिपाही बिना सूचना के पुलिस लाइन से बाहर निकला था। वहीं, सिपाही के ज्वालापुर जाने पर भी कई तरह के आरोप लगे थे। दस दिन पहले ज्वालापुर में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें जीआरपी की 40वीं वाहिनी पीएसी स्थित पुलिस लाइन में तैनात सिपाही राकेश शर्मा दिख रहे थे। राकेश शर्मा के साथ एक मोहल्ले के लोग मारपीट करते दिख रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस सिपाही और उसके साथ मौजूद युवकों को कोतवाली ले आई। जहां सिपाही को छोड़ अन्य सभी के चालान किए गए। जब वीडियो वायरल हुआ तो जीआरपी एसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले की जांच बैठा दी। जांच के बाद शुक्रवार को सिपाही राकेश शर्मा को निलम्बित कर दिया गया है। सिपाही की मारपीट में संलिप्तता पाई गई। बता दें कि 24 मार्च के बाद जीआरपी पुलिस लाइन से बाहर जाने पर एसपी मंजूनाथ टीसी ने रोक लगाई थी। सिपाही राकेश शर्मा कुछ ही समय पहले हरिद्वार आए थे। इससे पहले सिपाही दिल्ली के उत्तराखंड भवन में तैनात था। एसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया सिपाही को सस्पेंड कर मामले की जांच एएसपी मनोज कत्याल को सौंपी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment