हरिद्वार। दिल्ली स्थित तब्लीगी मरकज में शामिल होने की सूचना प्रशासन को ना देने पर पुलिस ने दो जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों ही जमाती 15 जनवरी को दिल्ली मरकज में गए थे। यहां से वह कानपुर जमात में शामिल हुए। 40 दिन वहां रहने के बाद गाजियाबाद गए और 20 मार्च को वहां से लक्सर के रणसूरा गांव आए। यहीं नहीं वे इसके बाद रुड़की भी गए। लक्सर कोतवाली के एसएसआइ अभिनव शर्मा ने बताया कि गुरुवार को रणसूरा गांव के दो युवक फारूख और जुनैद तबीयत खराब होने पर रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने जब इनसे पूछताछ की तो उन्होंने खुद को दिल्ली स्थित निजामुद्दीन के तब्लीगी मरकज में शामिल होने की बात कही। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पुलिस ने कलियर में बने क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। शुक्रवार को लक्सर कोतवाली पुलिस ने ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर दोनों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005, धारा 307 और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment