युवक ने नशे में पुलिस को कर दिया फोन,हॅू कोरोना वायरस का रोगी
हरिद्वार। एक नशेडी ने बीती रात जिला स्वास्थ्य कंट्राॅल रूम में फोन कर अपने को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना देकर हड़कम्प मचा दिया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग टीम नशेडी को साथ ले जाने लगी तो उसका नशा हिरन हो गया और बाद में संक्रमित न होने की बात कहते हुए गिड़गिड़ाने लगा। लेकिन स्वास्थ्य विभाग टीम ने उसकी एक न सुनी और उसको एम्बुलेंस से अपने साथ ले गयी, जिसको गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज में 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में भर्ती कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मोती बाजार हरिद्वार स्थित नीबू घेर में एक नशेडी युवक सत्यम शर्मा पुत्र किशन शर्मा ने नशे में घुत होकर जिला स्वास्थ्य कंट्राॅल रूम को फोन करते हुए सूचना दी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं उसको बचा लो। इस सूचना से प्रशासन सहित देहरादून में बैठे स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि नशे में धुत युवक ने टशन में फोन के करने के बाद मौहल्ले में जमकर हंगामा किया। जिसके शोर सुनकर पडौसी एकत्रित हो गये, जिसको समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माना और पडौसियों से ही अभद्रता पर उतारू हो गया। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग टीम ने सूचना देने वाले युवक को नशे में घुत पाया। बताया जा रहा हैं कि जब नशेडी युवक को स्वास्थ्य विभाग टीम अपने साथ ले जाने लगी, तो नशेडी का नशा हिरन हो गया। और बाद में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस के आगे गिड़गिड़ाते हुए सफाई देने लगा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस महामारी को लेकर बेहद गम्भीर है। इसलिए टीम ने उसकी कोई दलील नहीं सुनी और उसको एम्बुलेंस से गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज में 14 दिनों के आइसोलेशन में भर्ती कर लिया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार एक युवक ने नशे में घुत होकर जिला स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर उसको गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज में आइसोलेधशन में भर्ती कर दिया है।
Comments
Post a Comment