हरिद्वार। समाजसेविका ज्योति प्रजापति के संयोजन में निर्मल पंचायती अखाड़े के महंत अमनदीप सिंह महाराज और बजरंगदल के जिला सह संयोजक जिवेन्द्र तोमर द्वारा नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई व सनेटाइजेशन का कार्य कर रहे कर्मियों का स्वागत किया गया। सेनेटाइजेशन में जुटे कर्मियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए महंत अमनदीप सिंह ने कहा कि इस आपदा की इस घडी में जिस समर्पित भाव से सफाई कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं। उसे देखते हुए सभी को सफाई कर्मचारियों का स्वागत, अभिनंदन कर उनका उत्साहवर्द्धन करना चाहिए। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि 25 दिनों से लगातार अखाड़े की ओर से गरीब निर्धन परिवारों को भोजन के पैकेट और कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अखाड़े की छावनी में कोरोना प्रभावित मरीजों के लिए चालीस बैड का आईसोलेशन अस्पताल भी तैयार किया गया है। महंत सतनाम सिंह महाराज ने कहा कि कोरोना वारियर्स का सभी संत महापुरूष दिल से आभार व्यक्त करते हैं। बजरंग दल के जिला सह संयोजक जिवेंद्र तोमर ने कहा कि आज कदम कदम पर कोरोना का खतरा है। सफाई कर्मचारी जिस समर्पित भाव से इस अदृश्य शत्रु के खिलाफ संघर्ष में सहयोग दे रहे हैं, वह सराहनीय है। सफाई कर्मचारी नीरज कुमार ने कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसे में सभी को पूरी निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें और घरों में रहकर लाॅकडाउन को सफल बनाएं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment