हरिद्वार। ज्वालापुर के पांवधोई मोहल्ले में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने प्रशासन की निगरानी में पांवधोई के अलावा ज्वालापुर क्षेत्र को भी सेनिटाइज किया। दो टैंकरों से कीटनाशकों का छिड़काव कराने के साथ ही आसपास लोगों को संक्रमण के कारण, लक्षण, बचाव आदि की जानकारी दी गई। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत आर्य आदि ने क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। नगर निगम की टीम को लगातार क्षेत्र का सेनिटाइजेशन कराने को कहा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment