हरिद्वार। ज्वालापुर के मौहल्ला मैदानियान में नागरिकों ने पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में क्षेत्र के नगर निगम के सफाई नायक बंटी चंचल, केआरएल के सुपरवाईजर जीतसिंह व उनकी टीम के सफाईकर्मियों को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौराान शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि कदम कदम पर कोरोना के खतरे के बावजूद जिस हिम्मत के साथ सफाईकर्मी काम कर रहे हैं। उनके इस जज्बे को सभी को कलाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व पुलिसकर्मियों के साथ सफाई कर्मचारी भी महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए साफ सफाई बेहद जरूरी है। सड़कों, गली मौहल्लों में साफ सफाई व दवा आदि का छिड़काव कर सफाईकर्मी कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना योद्धा बने सफाईकर्मियों का सभी को सम्मान करना चाहिए। शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। लाॅकडाउन का उल्लंघन किसी भी सूरत में ना किया जाए। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा तो कोरोना को देश से भगाने में सफलता मिलेगी। सफाई कर्मचारी भी कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने में अपना योगदान दे रहे हैं। उनका उत्साह बढ़ाने की आवश्यकता है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment