हरिद्वार। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित खाद्य पदार्थो की पैंकिंग करने वाली मिल इंटरप्राइजेज कंपनी में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और कंपनी में लाखों का नुकसान हो गया। सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना कंपनी मालिक को दी। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत से सुबह साढ़े सात बजे तक आग पर काबू पा सकी। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शुक्रवार रात बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ई 61 की मिल इंटरप्राइजेज कंपनी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। रात में ही पहुंची रानीपुर, सिडकुल और मायापुर की छह गाड़ियों ने साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिल इंटरप्राइजेज के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि कंपनी सिडकुल की एक खाद्य पदार्थ कंपनी के बिस्कुट की पैकिंग करती है। उन्होंने बताया कि कंपनी में लाखों रुपये के बिस्कुट और सात मशीनें और गत्ता सीएफसी बॉक्स जलकर राख हो गए। एफएसओ मायापुर शिशुपाल सिंह ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment