हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के गढ़वाल मण्डल प्रभारी सुनील अरोड़ा ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में जमेटो, स्वीगी, पिज्जा की डिलीवरी लाॅकडाउन में नहीं की जानी चाहिए। कोरोना वायरस की रोकथाम में सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वाय से ही कई परिवारों के जीवन पर संकट खड़ा हो गया है। धर्मनगरी में भी होम डिलीवरी द्वारा पिज्जा घर घर दिए जाने की सूचनाएं आ रही हैं। शासन प्रशासन को पिज्जा डिलीवरी पर पूर्ण रूप से रोक लगानी चाहिए। लोगों के जीवन से किसी भी प्रकार को खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। सरकार को आॅनलाईन खरीददारी पर भी फोकस करने की आवश्यकता है। अनजाने में संक्रमण फैलने की संभावनाएं बनी रहती हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से भी अपील करते हुए कहा कि धर्मनगरी में आॅनलाईन पिज्जा डिलीवरी पूर्ण रूप से बंद जाना चाहिए। उन्होंने जिला अधिकारी से भी मांग की कि पिज्जा डिलीवरी तत्काल बंद की जानी चाहिए। जिससे लोगों की सुरक्षा तो होगी ही साथ ही कोरोना वायरस फैलने की संभावनाएं भी समाप्त हो सकेंगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि लोग स्वयं आॅनलाईन पिज्जा डिलीवरी ना करें। ताकि संक्रमण को रोकने में आम जनता का भी सहयोग सरकार को मिल सके।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment