हरिद्वार। पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अम्बरीष कुमार ने प्रशासन से ज्वालापुर से पांवधोई, नीलखुदाना व लक्कड़हारान को पाबंदी मुक्त किए जाने की मांग की है। जिला अधिकारी को लिखे पत्र में अम्बरीष कुमार ने कहा कि 8 अप्रैल को दो कोरोना संक्रमित रोगी मिलने पर पांवधोई, नीलखुदाना व लक्कड़हारान क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। पाबंद क्षेत्र घोषित होने के 16 दिन बीतने के बाद भी तीनों मौहल्लों से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। क्वारंटीन किए गए क्षेत्र के लोगों के परीक्षण में कोई कोराना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। अम्बरीष कुमार ने कहा कि पाबंद क्षेत्र में शामिल तमाम मौहल्लों में अधिकांश गरीब लोग रहते हैं। जो कि सब्जी, फल आदि की ठेली लगाकर या मजदूरी आदि कर जीवन यापन करते हैं। इन तमाम गरीबों के सामने परिवार का भरण पोषण करने की समस्या बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए क्षेत्र को पाबंदी से मुक्त करना चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment