हरिद्वार। कोेरोना वायरस संक्रमण जैसी विश्वव्यापी आपदा के दृष्टिगत विभिन्न संस्थाओं,व्यक्तियों द्वारा सहयोग देने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक संस्था,सामाजिक संस्थाओं के साथ व्यक्तियों ने भी जिलाधिकारी से भेंट कर राहत कोष के लिए चैक सौंपा। जिलाधिकारी सी रविशंकर से मिलकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उदासीन निर्वाण आश्रम ट्रस्ट हरिद्वार के स्वामी देवेन्द्र दास ने 11,000-,श्री कृष्णानंद गोविंदानंद भगवान आश्रम के स्वामी विवेकानंद1,00000-श्री सच्चा सेवक ट्रस्ट गोविंदपुरी हरिद्वार के एस के मोगा ने 11000 हजार रूपये की धनराशि के चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की। धार्मिक संस्था श्री विश्नोई आश्रम भीमगोड़ा के परमाध्यक्ष महंत राजेंद्रानंद महाराज ने अपने शिष्य प्रणवानन्द महाराज के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का चेक जिलाधिकारी हरिद्वार को सौंपा। साथ ही गरीब असहाय, बेसहारा, मजदूर लोगों के लिए एक मिनी ट्रक राशन का वितरण भी किया गया है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment