हरिद्वार। लाॅकडाउन लागू होेने के समय बंद किये गये बीएचईएल की स्थानीय इकाई में कामकाज शुरू हो गया। जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के उपरांत सोमवार को बीएचईएल हरिद्वार में फिर से कार्य शुरु हो गया। कारखाने को संचालित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन किया गया। जैसे कार्यस्थलों को सेनेटाइज करना,सभी कर्मचारियों द्वारा मास्क का प्रयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तथा प्रत्येक कर्मचारी की थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था करना आदि। सभी विभागों में कर्मचारियों को दो शिफ्टों में बुलाया गया। वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी खुले स्थान में व्यवस्थित रुप से की गई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment