हरिद्वार। राशन वितरण को लेकर लगातार आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने सरकारी कार्मिक के द्वारा ही राशन का वितरण कराने के निर्देश जारी किये है। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी कुश्म चैहान ने तहसीलदार हरिद्वार को राशन वितरण लेखपाल अथवा किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा ही किए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं। यह निर्देश उन्होंने राशन वितरण के संबंध में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को दिए। पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर के विभिन्न भागों से राशन वितरण के दौरान हंगामा होने तथा पार्षद द्वारा चिन्हित लोगों को ही राशन देने के आरोपों के बाद प्रशासन ने कड़ा रूख अख्त्यिार किया है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी कुश्म चैहान ने कहा है कि राशन वितरण का कार्य तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपनी देखरेख में करवाएंगे। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राशन वितरण सरकारी कर्मचारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पात्रता सूची के आधार पर पात्र व्यक्ति को ही किया जाए। सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी अपात्र व्यक्ति को राशन वितरित न किया जाए तथा साथ ही कोई कोई पात्र व्यक्ति वितरण से वंचित ना रह जाए। उप जिला अधिकारी कुश्म चैहान ने कहा है कि राशन वितरण के संबंध में यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो जांच के पश्चात संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment