हरिद्वार। कोरोना वायरस से बचाव के लिए वारिष्ठ समाजसेवी पूनम भगत की तरफ से एलआईयू आॅफिस मे सभी अधिकारियों और कर्मचारियो को 300 मास्क के साथ 100 सैनेटाईजर वितरित किये गए। इस अवसर पर पूनम भगत ने कहा कि कहा कि कॉरोना के कारण देश के हालात बहुत खराब हो रहे। पुलिस कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से दिन रात कर रहे। लाॅकडाउन का पालन कराने तथा जनता को सुंरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी दिनरात सड़कों पर डयूटी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें मास्क और सैनिटाइजर की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं गरीब बेसहारा लोगों को भोजन वितरित कर रही हैं। उन सभी संस्थाओं को भोजन के साथ साथ मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी करना चाहिए। कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लाॅकडाउन का सभी को पालन करना चाहिए। लॉक डाउन में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। घर में रहें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करें। सभी के सहयोग से ही कोरोना का पराजित किया जा सकता है। इस अवसर पर सौभाग्य भगत, अनमोल पडित भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment