हरिद्वार। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण के आधार पर 98 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं, 38 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नए और पुराने मामले मिलाकर जिले में अब तक 562 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 370 की रिपोर्ट निगेटिव और पांच पॉजिटिव आई है। 187 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि लक्सर के बहादरपुर खादर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 47 लोगों को ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज में बने आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा 135 परिवारों के 920 सदस्यों की स्क्रीनिग की गई है। वहीं, भगवानपुर के मानक मजरा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 38 लोगों को रुड़की क्षेत्र के आरोग्य अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। यहां 76 परिवार में 500 सदस्यों की स्क्रीनिग की गई है। सीएमओ ने बताया कि बुधवार को जिले में कुल 1886 लोगों की ट्रेनिग की गई। वहीं, जिला कंट्रोल रूम में कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिसका निस्तारण कराया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। आइसोलेशन सेंटरों के अलावा प्रभावित क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment