हरिद्वार। साधु संतो की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए लाकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के पीएम मोदी के फैसले का समर्थन किया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने सभी धर्मो के धर्मगुरुओं, धर्माचार्यों, मठ मंदिरों के पुजारियों और सभी तेरह अखाड़ों के साधु संतों से अपील की है कि वे लाक डाउन का खुद पालन करें और अपने मठ मंदिरों में रहकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लाकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक भी करें। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि कोरोना का कोई इलाज नहीं है और इसका संक्रमण धीरे-धीरे देश में बढ़ रहा है। इसलिए सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोना के खतरे से बचा जा सकता है। उन्होंने संकट की इस घड़ी में सभी धर्मों के धर्माचार्यों से कोरोना की लड़ाई में पीएम राहत कोष और सीएम राहत कोष में अपनी क्षमता के मुताबिक मदद करने की भी अपील की है। ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी लोगों का योगदान सुनिश्चित हो सके। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने प्रदेश की जनता से भी अपील की है लाकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें। लाॅकडाउन का पालन करें और करोना को परास्त करने के लिए अपने-अपने इष्ट देवों की प्रार्थना करें। ताकि कोरोना के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोका जा सके और लोगों को इस महामारी के प्रकोप से बचाया भी जा सके।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment