हरिद्वार। साधु संतो की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए लाकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के पीएम मोदी के फैसले का समर्थन किया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने सभी धर्मो के धर्मगुरुओं, धर्माचार्यों, मठ मंदिरों के पुजारियों और सभी तेरह अखाड़ों के साधु संतों से अपील की है कि वे लाक डाउन का खुद पालन करें और अपने मठ मंदिरों में रहकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लाकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक भी करें। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि कोरोना का कोई इलाज नहीं है और इसका संक्रमण धीरे-धीरे देश में बढ़ रहा है। इसलिए सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोना के खतरे से बचा जा सकता है। उन्होंने संकट की इस घड़ी में सभी धर्मों के धर्माचार्यों से कोरोना की लड़ाई में पीएम राहत कोष और सीएम राहत कोष में अपनी क्षमता के मुताबिक मदद करने की भी अपील की है। ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी लोगों का योगदान सुनिश्चित हो सके। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने प्रदेश की जनता से भी अपील की है लाकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें। लाॅकडाउन का पालन करें और करोना को परास्त करने के लिए अपने-अपने इष्ट देवों की प्रार्थना करें। ताकि कोरोना के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोका जा सके और लोगों को इस महामारी के प्रकोप से बचाया भी जा सके।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment