हरिद्वार। बुधवार को जनपद में सात लोगों के खिलाफ क्वारंटाइन का उल्लघंन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को ग्राम लाठरदेवा से 01,बाहरी कलां मंगलौर से 01 सिकरोडा से 02, वाहबपुर छंगा से 01,लालवाला भजवाता से 01तेलुपुरा से 01सहित कुल 07 लोगों के विरुद्ध होम क्वरंटाइन का अनुपालन न करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment