हरिद्वार। श्रवण सेवा शोध संस्थान द्वारा कोरोना योद्धाओं सफाई कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, समाजसेवियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर नगर निगम मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की लड़ाई में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस, पत्रकार निभा रहे हैं। जो अपनी जान हथेली पर रखकर समाज व देश की सेवा बड़ी निष्ठाभाव से कर रहे हैं। हम सब लोगों को कोरोना फाइटर का स्वागत करना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अशोक गिरि ने कहा कि देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन के दौरान लोगों के सामने जीवनयापन करने की परेशानी आ गई है। इस मौके पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, बलराम गिरि कड़क, शिवम गिरि, अनिकेत गिरि, बादल गोस्वामी, पार्षद महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, नरू, तरुण सिंधी, पवन शर्मा, राजू रौथान, वेदांत उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, सोनू प्रभारी ने पर्यावरण पर्यवेक्षक राजेश कुमार हवलदार की टीम, खड़खड़ी चैकी सब इंस्पेक्टर विरेंदर नेगी व पुलिस टीम, पत्रकार प्रमोद गिरी, सतीश गुजराल, समाजसेवी मनु काजला का माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment