हरिद्वार। वार्ड नं. 3 दुर्गानगर भूपतवाला में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी व श्रीरामलीला समिति भूपतवाला के पदाधिकारियों ने वार्ड में कार्यरत पर्यावरण मित्रों (सफाई नायक व सफाई कर्मियों) को पुष्प वर्षा कर माला पहनाते हुए भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, आटा, बिस्कुट की किट प्रदान करते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम में पर्यावरण मित्रों (सफाई कर्मियों) की अहम भूमिका है। जहां हमारे चिकित्सक भगवान का रूप धारण कर मरीजों की जान बचा रहे हैं वहीं पर्यावरण मित्र अपनी जान पर खेलकर लाॅकडाउन जैसी विषम परिस्थितियों में गली-मौहल्लों की सफाई करते हुए घर-घर जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव करते हुए कोरोना रूपी दानव को समाप्त करने में जुटे हैं। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि सम्मान करने से जहां पर्यावरण का हौसला बढ़ेगा वहीं उन्हें बेहतर संसाधन प्रदान करने से उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। श्रीरामलीला समिति भूपतवाला के महामंत्री अमित गुप्ता ने कहा कि सफाई कर्मी देवदूत के समान अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, ऐसी विकट परिस्थितियों में इनकी कार्यशैली निसंदेह प्रशंसनीय है। क्षेत्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के संयुक्त महामंत्री श्यामसुन्दर शर्मा व पूर्व सभासद डाॅ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल ने कहा कि विकट परिस्थितियों में सफाई कर्मियों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण हो गयी है। इस अवसर पर सफाई नायक राजू हवलदार, ललित, मुन्ना लाल, शंकुतला, राकेश, सोनू, लक्ष्मी, ममता, बंटी, संदीप, सुनील, निर्मला को माला पहनाते हुए मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, आटा, बिस्कुट की किट प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारत नन्दा, विनोद पाठक, दिनेश शर्मा, सुखेन्द्रतोमर, मास्टर गंगाराम पाल, जनेश्वर त्यागी, हंसराज आहूजा, गगन यादव, प्रमोद गिरि, विपिन शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, सचिन शर्मा, विशाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment