हरिद्वार। श्री गंगा सभा ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 लाख रुपए का चैक सौंपा है। बुधवार को सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने यह चेक मंत्री को सौंपा। इस दौरान सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है। ऐसे में हर सक्षम इंसान और संस्थाओं को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रूपए का चेक सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप झा व महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को सौंपा। इस दौरान गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि खतरनाक कोरोना वायरस की वजह से आए वैश्विक संकट से भारत भी अछूता नहीं है। देश को इस संकट से उबारने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं। गरीबों को राशन पहुंचाने से लेकर आर्थिक मदद भी प्रदान की जा रही है। ऐसी स्थिति में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए श्री गंगा सभा की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रूपए की मदद प्रदान की गयी है। तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाने वालों के सामने बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। सामाजिक सरोकारों का पालन करते हुए भविष्य में भी श्री गंगा सभा के माध्यम से मदद का यह अभियान जारी रहेगा। दूसरी ओर गायत्री परिवार प्रमुख डा. प्रणव पण्ड्या ने एक वीडियों संदेश जारी कर डॉक्टर्स, नर्सेस, पुलिसकर्मियों एवं मीडिया से जुड़े लोगों का हरसंभव सहयोग करने की अपील की। साथ ही उनके कार्यों को सेल्यूट किया। सहयोग की इसी कड़ी में विवि परिसर में निवासरत कार्यकर्ता, शैक्षिक व गैर शैक्षिक स्टाफ सदस्यों द्वारा एकत्रित एक लाख रुपये की धनराशि शांतिकुंज राहत कोष में जमा की गई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment