हरिद्वार। कोरोना वायरस के कारण आयी विश्वव्यापी आपदा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों द्वारा आर्थिक तथा अन्य समाजिक सहायता देने का सिलसिला भी जारी है। सोमवार को मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में इक्यावन लाख रूपए का चेक सौंपे। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे यदि किसी चिकित्सक, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस व पत्रकारों की यदि कोरोना संक्रमण से मौत होती है तो उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए। उन्होंने सभी समुदाय के धर्मगुरूओं से अपील की कि संकट की इस घड़ी में सभी को आगे आकर मदद करनी चाहिए। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गयी धनराशि में मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 25 लाख तथा श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की ओर से 26 लाख रुपए की सहयोग राशि का योगदान किया गया है। लाॅकडाउन होने की वजह से गंगा स्नान के लिए दूसरे राज्यों से आए सैकड़ों श्रद्धालु भी यहीं रूके हुए हैं। उन सबको आश्रय देने के साथ भोजन भी दिया जा रहा है। गरीब व निराश्रितों की मदद के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि जल्द ही एक हजार क्विंटल राशन जनता में वितरित कराया जाएगा। कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन के जारी रहने तक अखाड़े की ओर से सेवा कार्य अनवरत रूप से चलते रहेंगे। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि इस वैश्विक संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग लड़ रहा है। देशवासियों की एकजुटता से कोरोना जरूर पराजित होगा। मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रूपए की मदद करने पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस संकट में मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट व निरंजनी अखाड़े ने सेवा की एक मिसाल कायम की है। गरीबों को खाद्यान्न व कोरोना पीड़ितों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर श्रीमहंत लखन गिरी, श्रीमहंत डोंगर गिरी, श्रीमहंत राधे गिरी ,श्रीमहंत नरेश गिरी, श्रीमहंत मुनेश भारती, एसएमएनजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील बत्रा, मां मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, डा.संजय माहेश्वरी, डा.सरस्वती पाठक, वैभव शर्मा, एमसी पांडे, अश्वनी जगता, डा.एनके गर्ग आदि ने भी श्री महंत रविंद्र पुरी का आभार व्यक्त किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment