हरिद्वार। कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लाॅक डाउन के 3मई 2020 तक बढ़ाने के बाद रेलवे ने सभी पैंसेजर,मेल,एक्सप्रेस टेªन बंद रखने का फेसला किया। टेªनों का संचालन अगामी 3मई तक बंद रहेगा। इस सम्बन्ध मे रेलवे की ओर से परिचालन प्रबंधक ए.पी.सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी प्रकार के टेªनों का संचालन 3मई तक बंद रहेगा। टेªनों के अलावा मेट्रो का संचालन भी तीन मई तक बंद रहेगा। गौर तलब है कि पिछले महीने मार्च के 25 तारीख को प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21दिनों के लिए देशव्यापी लाॅकडाउन की घोषणा की गई थी,।मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री द्वारा लाॅकडाउन को आगे बढ़ाते हुए 3मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद अब एक बार फिर सभी प्रकार के टेªनांे का संचालन 3मई तक के लिए बंद रखने की घोषणा की गई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment