हरिद्वार। कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए सामाजिक संस्थाएं आम आदमी ,पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही न्यायिक अधिकारी भी सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी के तहत जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के अध्यक्ष कंवर सैन ने अपने वेतन/ पेंशन से 51 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित किया है। श्री सैन ने इस अवसर पर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से जंग लड़ने में सबसे आगे हैं और पूरे विश्व के नागरिक उनसे प्रेरणा लेकर कार्य कर रहे है।ं उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री की नीतियों पर चलना चाहिए तभी हम कोरोना की जंग जीत सकेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपने घर में रहकर तथा सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने की भी अपील की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment