हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा में विभिन्न संगठनों,संस्थाओं की ओर से सामाजिक दायित्व के तहत सेवा कार्य जारी है। इसी के तहत उत्तरी रेल मजदूर यूनियन के बैनर तले रेल कर्मियों ने जरूरतमंदों को भोजन का वितरण किया। कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग कर सभी को खाना खिलाया गया। कर्मियों ने सभी से इन लोगों की सहायता करने की अपील की। रविवार दोपहर के समय हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर स्थित यूनियन के कार्यालय पर 300 जरूरतमंद लोगों का खाना बनाकर वितरित किया गया। शाखा सचिव केके सक्सेना ने बताया कि यूनियन के मंडल मंत्री शलभ सिंह के दिशा निर्देश पर सभी सदस्यों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए पूरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में बेसहारा, गरीब लोगों के सामने दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में प्रशासन और विभिन्न संस्थाएं भी आगे आई हैं। उनका कार्य सराहनीय है। कहा कि इस समय सभी सम्पन्न व्यक्तियों को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कार्यालय परिसर में सामाजिक दूरी बनाकर सभी को खाना खिलाया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment