हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात संस्था श्री विश्नोई आश्रम के 1008 महंत स्वामी राजेन्द्रानंद जी महाराज की प्रेरणा से संस्कृतनिष्ठ विद्वान (कथा वाचक) आचार्य सत्यदेवानंद जी विश्नोई मठ, कांठ, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश ने कोरोना महामारी सहायता हेतु सीएम केयर फंड (मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तर प्रदेश) में 21000 (इक्कीस हजार रुपये) का चैक एसडीएम प्रेरणा सिंह को सप्रेम भेंट किया। इस अवसर पर आचार्य सत्यदेवानंद महाराज ने कहा कि संत का समूचा जीवन राष्ट्र व गौ सेवा को समर्पित होता है व समाज उत्थान के लिए समर्पित है। इस अवसर पर एसडीएम प्रेरणा सिंह ने कहा कि संतों का मार्गदर्शन वन्दनीय है व प्रेरणादायक होता है, आपके आध्यात्मिक ज्ञान को कोटि-कोटि वंदन है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पीड़ितों की सेवा को देखकर राष्टहित में आपके द्वारा दिया गया आशीर्वाद व धनराशि से राष्ट्र का निर्माण में एक कड़ी सिद्ध साबित होगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment