हरिद्वार भल्ला स्टेडियम से दो रोज पूर्व खदेड़े गये उप्र के श्रमिकों को प्रशासन ने उनके गृह जनपदों को भिजवाने की कवायद शुरू कर दी गई है। मंगलवार को 14 बसों से 506 प्रवासी भेजे गये। वहीं, जयपुर राजस्थान के लिये 13 प्रवासियों को लेकर एक बस रवाना हुई। भल्ला स्टेडियम में उप्र के विभिन्न जिलों के श्रमिक करीब एक सप्ताह से जमे थे। वह प्रशासन से घर भिजवाने की मांग कर रहे थे। शारीरिक दूरी मानकों का उल्लंघन होता देख पुलिस ने इन्हें स्टेडियम से खदेड़ दिया था। बसों की व्यवस्था होने तक इन्हें घरों में ही रहने की हिदायत दी गई थी। मंगलवार को सिडकुल आदि विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्रवासियों को भल्ला स्टेडियम लाया गया। यहां पर सबको स्क्रीनिग के बाद बसों के जरिए मुजफ्फरनगर भेजा गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment