हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह को तिरुवनंतपुरम केरल से 788 प्रवासियों को लेकर 1वीं श्रमिक स्पेशल हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। श्रमिक टेªन में आने वालों में हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के 139 प्रवासियों को शहर के विभिन्न होटलों में क्वारंटाइन किया गया है। बाकी प्रवासियों को रोडवेज बसों के जरिये उनके गृह जनपदों को भेजा गया। मंगलवार को 11वीं विशेष श्रमिक टेªन तिरुवनंतपुरम से 788 प्रवासियों को लेकर सुबह करीब बजे हरिद्वार स्टेशन पहुंची। उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंची यह 11वीं श्रमिक स्पेशल थी। इससे पूर्व दस श्रमिक स्पेशल से 11037 प्रवासी आ चुके हैं। उत्तराखंड के प्रवासियों में सबसे अधिक चंपावत जिले के 251 और सबसे कम पांच पिथौरागढ़ जिले के हैं। साथ ही, उप्र के मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर के आठ प्रवासी पहुंचे। इस दौरान शारीरिक दूरी मानकों का पालन कराते हुए सभी को सेनिटाइज करने और सत्यापन के बाद स्टेशन परिसर में लाया गया। हरिद्वार के 26, चमोली के 31, रुद्रप्रयाग 59 और उत्तरकाशी के 23 प्रवासियों को हरिद्वार के होटलों में क्वारंटाइन किया गया है। अन्य जिले के लोगों को रोडवेज बसों के जरिये उनके गृह जनपदों को भेजा गया। श्रमिक टेªन से आने वाले प्रवासियों में अल्मो़ड़ा के 25,बागेश्वर के43,चमोली के 31,चम्पावत के 251,देहरादून के23,पौड़ी के26,रूद्रप्रयाग के 59,टिहरी के 147,उधमसिंह नगर के 114,नैनीताल के 7,उत्तरकाशी के 23,हरिद्वार के 26 निवासियों के अलावा सहारनपुर के 05,शामली के 2व मुज्जफरनगर के एक निवासी भी शामिल है। विशेष श्रमिक ट्रेन के पहुचने पर सीडीओ विनीत तोमर, एएसपी जीआरपी मनोज कत्याल, एडीएम केके मिश्रा, इंडियन रेडक्रास के सचिव डॉ. नरेश चैधरी, स्टेशन डायरेक्टर अतुल शर्मा मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment