हरिद्वार। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंकित चैहान ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए गुरूकुल महाविद्यालय के कर्मचारियों को खाद्य सामग्री वितरित की। लाॅकडाउन से लगातार जरूरतमंदों को पूर्व विधायक अंबरीष कुमार के निर्देशन में जन सेवा कर रहे अंकित चैहान ने बताया कि बंद के कारण श्रमिक आर्थिक रूप से काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। गुरूकुल महाविद्यालय में कैंटीन, सफाई, कार्यालयों में कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जरूरत के सामान उपलब्ध कराए गए हैं। राशन किट में आटा, दाल, चावल, चीनी, मसाले, तेल आदि सौंपे गए हैं। जिससे अपने परिवारों के भरण पोषण में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि आपसी सहभागिता से ही समस्याओं को हल किया जा सकता है। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार के आह्वान पर उपनगरी ज्वालापुर के क्षेत्रों में सेनेटाइजर मास्क आदि भी निरंतर वितरित किए जा रहे हैं। अंकित चैहान ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकारों को ठोस रणनीति के तहत निम्न वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने की भरपूर कोशिशें करनी चाहिए। औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कामगार बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। ऐसे श्रमिकों को चिन्हित कर उनकी जरूरतों के सामान उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। गुरूकुल महाविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समक्ष भी अनेकों को परेशानियां बनी हुई हैं। इस दौरान शशांक चैहान, लक्ष्मण कुमार सिराज ने भी किसान कांग्रेस के महासचिव अंकित चैहान के सेवाभाव की प्रशंसा की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment