हरिद्वार। पुराना रानीपुर मोड़ के निकट पंचवटी काॅलोनी में मंगलवार को कूडे में लगी आग ने दो कारों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आकर कारें घू-घू कर जल उठी,सूचना मिलने पर पहुची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त रानीपुर मोड़ पुरानी के पास स्थित पंचवटी काॅलोनी में एक खाली प्लाॅट में कूडे के ढेर में आग लग गयी,आग ने कूड़े के ढेर के पास ही खड़ी दो कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया,देखते देखते दोनो कारें घू-घूं कर जलने लगी। आग को देख आस-पास अफरा-तफरी मच गयी,कई और कारें भी आस-पास खड़ी थी,जिसे तत्काल वहां से हटाया गया। आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी,सूचना मिलते ही मौके पर पहुची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment