हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यटन और परिवहन सेक्टर को जारी राहत को नाकाफी बताते हुए इसमें और राहत देने की अपील की। मीडिया को बयान जारी करते हुए पार्टी की जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा लॉकडाउन में जनता ने सरकार की गाइड लाइंस का पूरा पालन किया। जिनसे उनके सभी काम पूरी तरह से प्रभावित हो गए है। उन्होंने सरकार से 3 माह की स्कूल फीस, बिजली बिल, हाउस टैक्स और पानी का बिल माफ करने की मांग की है। साथ ही आंधी और ओलावृष्टि से फसल नष्ट होने पर किसानों का लोन माफ किया जाना चाहिए। जिला सचिव अनिल सती ने कहा चारधाम यात्रा पूरी तरह प्रभावित हुई है। व्यापार बंद होने के कगार पर है। होटल व्यवसाय एवम इससे जुड़े अन्य छोटे एवम बड़े कारोबारी भी प्रभावित हुए है। प्रदेश सरकार द्वारा ऑटों, विक्रम, टैक्सी चालकों को एक एक हजार रूपए देकर उनका मजाक उड़ा रही है। ऐसे में गरीब चालक कैसे अपने परिवार को पालन पोषण करेगा। आप पार्टी ने राहत पैकेज की मांग की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment