हरिद्वार। विभिन्न प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लाने की कवायद जारी है। आगामी दिनों में तीन स्पेशल ट्रेनों से चार हजार से अधिक प्रवासी पहुंचेंगे। अब तक दस श्रमिक स्पेशल से 11 हजार से अधिक प्रवासी उत्तराखंड लाए जा चुके हैं। प्रदेश सरकार के सहयोग से महाराष्ट्र, सूरत, अहमदाबाद समेत दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को स्पेशल ट्रेनों से लाने के बाद उनके गृह जनपद भिजवाने की कवायद जारी है। 11 मई से अब तक दस श्रमिक स्पेशल हरिद्वार आ चुकी हैं। इन ट्रेनों से 11037 प्रवासी अब तक आ चुके हैं। आगामी दिनों में तीन श्रमिक स्पेशल से करीब 4200 प्रवासी और आएंगे। त्रिवेंद्रम केरल से 26 मई मंगलवार सुबह पांच बजे आने वाली ट्रेन से करीब 1400 प्रवासियों के आने का अनुमान है। इसी तरह वारंगल तेलंगाना से भी 27 मई सुबह छह बजे करीब 1400 प्रवासियों को लेकर ट्रेन हरिद्वार पहुंचेगी। इसी दिन दिन में 11.40 पर चेन्नई से भी एक श्रमिक स्पेशल हरिद्वार पहुंचेगी। इन ट्रेनों से आने वाले प्रवासियों की संख्या जोड़ दी जाए तो एक पखवाड़े में ट्रेन से उत्तराखंड पहुंचने वाले प्रवासियों की तादात 15 हजार से अधिक हो जाएगी। स्टेशन अधीक्षक के अनुसार तीन श्रमिक स्पेशल केरल, तेलंगाना और चेन्नई से पहुंचेगी। केरल से मंगलवार तो तेलंगाना और चेन्नई से बुधवार को करीब 4200 प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन आएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment