हरिद्वार। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश संयोजक बालकृष्ण शास्त्री की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने शिवालिक नगर निवासी अमित दत्त भट्ट पुत्र माहेश्वरी दत्त भट्ट को हरिद्वार का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेश कार्यालय में नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि अमित भट्ट ब्राह्मण हित, एकता और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करेंगे। इस मौके पर प्रदेश संयोजक बालकृष्ण शास्त्री ने परिषद के कार्यकर्ताओं को सैनिटाइजर एवं मास्क प्रदान किये। जिला संयोजक प्रदीप शर्मा, गणेश सेमवाल सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अमित भट्ट को शुभकामनायें दी हैं। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा वह जिला कार्यकारिणी गठित करने के साथ पूरी निष्ठा एवं लगन से परिषद के निर्देशानुसार कार्यो को आगे बढ़ाते हुए कार्य करेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment